हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
शिमला (हप्र)
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले व जनजातीय क्षेत्रों में शुक्रवार सुबह से ही भारी बर्फबारी हुई। कुछ इलाकों में बारिश भी होती रही। राज्य के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा जिले के पांगी व भरमौर, कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों और शिमला जिला की चांशल व चूड़धार चोटियों और खड़ापत्थर, नारकंडा व हाटू पीक में भी ताजा बर्फबारी हुई है। भारी बर्फबारी के चलते मनाली-केलंग मार्ग पर यातायात एक बार फिर बाधित हो गया है्। लाहौल-स्पीति में पल्स पोलियो अभियान भी स्थगित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में दो मार्च को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा व हिमपात का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान ऊना, सोलन, सिरमौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।