कंगना के बाद अब सनी दयोल पहुंचे मनाली
चंबा (मनाली), 10 जनवरी (निस) विंटर सीजन में मनाली बाॅलीवुड हस्तियों से गुलजार होने लगी है। बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत हाल ही में मनाली से फुरसत के पल गुजार कर वापस लौटी हैं, वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद सनी...
Advertisement
चंबा (मनाली), 10 जनवरी (निस)
विंटर सीजन में मनाली बाॅलीवुड हस्तियों से गुलजार होने लगी है। बाॅलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत हाल ही में मनाली से फुरसत के पल गुजार कर वापस लौटी हैं, वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता एवं सांसद सनी देओल सफर फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं। वह अगले कुछ दिन मनाली व आसपास की खूबसूरत वादियों में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि हिमाचल में फिल्म सफर के एक गाने की शूटिंग चल रही है। सनी देओल के साथ उनकी पूरी शूटिंग यूनिट भी मनाली में है। सफर फिल्म एक दिल छू लेने वाली कहानी पर आधारित है। सनी देओल इसमें एक बाल कलाकार की यात्रा को दर्शा रहे हैं। सनी देओल इसी साल लाहौर 1947 फिल्म की शूटिंग भी करेंगे। इसके भी कुछ दृश्य मनाली में फिल्माएं जा सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

