मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बस चालक से बहस के बाद पर्यटक ने निकाल ली रिवाल्‍वर, मची अफरा-तफरी

चंबा/कुल्‍लू, 25 जून (निस) पंजाब नंबर की गाड़ी में घूमने आये पर्यटक ने कुल्‍लू के मणिकर्ण में बस चालक के साथ मामूली बहस के बाद रिवाल्‍वर निकाल ली और धमकाने लगा। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग घबरा गए...
Advertisement

चंबा/कुल्‍लू, 25 जून (निस)

पंजाब नंबर की गाड़ी में घूमने आये पर्यटक ने कुल्‍लू के मणिकर्ण में बस चालक के साथ मामूली बहस के बाद रिवाल्‍वर निकाल ली और धमकाने लगा। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

कुल्‍लू के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेन गोकुलचंद्रन ने बताया कि फेसबुक पर किसी ने रिवाल्वर के साथ टूरिस्ट का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो में बहस के दौरान ऐसा लग रहा है कि तंग सड़क पर टूरिस्ट को गाड़ी पीछे करने को लेकर विवाद बढ़ा। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह भुंतर-मणिकर्ण रोड का है। घटना के दौरान वहां काफी भीड़ जमा हो गई और लंबा जाम लग गया। हालांकि बाद में कुछ और पर्यटकों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया।

Advertisement
Show comments