मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

साहसिक, धार्मिक तथा प्राकृतिक पर्यटन को किया जाएगा विकसित : बाली

रवीन्द्र वासन/निस धर्मशाला, 1 सितंबर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने टूरिज्म फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों तथा पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन की...
Advertisement

रवीन्द्र वासन/निस

धर्मशाला, 1 सितंबर

Advertisement

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने टूरिज्म फाउंडेशन डे के उपलक्ष्य पर पर्यटन विभाग के अधिकारियों तथा पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में पर्यटन की अपार संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए साहसिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन अधोसंरचना को विकसित करने के दृढ़ प्रयास कर रही है और भविष्य में सालाना पांच करोड़ पर्यटकों के स्वागत का महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए, राज्य सरकार जिला कांगड़ा को प्रदेश की पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित कर रही है। इसके लिए सरकार ने 3000 करोड़ रुपए की एक महत्त्वाकांक्षी योजना भी तैयार की है। इस योजना के तहत सड़क और हवाई संपर्क सुविधाओं को सुदृढ़ करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल हैं। पर्यटन संबंधी अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार और सभी जिलों में हेलीपोर्ट स्थापित करने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

Advertisement
Show comments