रामपुर बुशहर में हुआ भाजपा के तीन मंडलों का सक्रिय सदस्यता अभियान सम्मेलन
रामपुर बुशहर,8 अप्रैल (हप्र)
रामपुर बुशहर विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों रामपुर बुशहर, सराहन और ननखड़ी ने सत्यनारायण मंदिर परिसर में मिलकर भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान सम्मेलन आयोजित किया। इस अवसर पर पूर्व सरकार में सीएम के ओएसडी रहे शिशु धर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जबकि रामपुर बुशहर विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने विशेष रूप से शिरकत की। यह अभियान पूरे देश में 8 और 9 अप्रैल को चलाया जा रहा है। इस अवसर पर शिशु धर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अब तक 17,000 से अधिक लोगों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की है, जबकि लगभग 218 लोग सक्रिय सदस्य बने हैं।सम्मेलन में तीनों मंडलों के सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता ने सभी नवगठित सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भाजपा के कार्य प्रणाली तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में रामपुर से भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाया जा सके।पूर्व प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने वर्तमान शासन व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर रामपुर की हालत बद से बदतर हो गई है।