ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिरमौर में हेलमेट से लेकर साइलेंसर तक पर कार्रवाई

हितेश शर्मा/निस नाहन, 4 मई अगर आप सिरमौर में वाहन चला रहे हैं और हेलमेट सिर्फ दिखावे के लिए पहन रखा है, तो संभल जाइए! सिरमौर पुलिस ने मई महीने में सड़क सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। नाहन...
यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों से जब्त किए गए मोडिफाई साइलेंसर।  -निस
Advertisement

हितेश शर्मा/निस

नाहन, 4 मई

Advertisement

अगर आप सिरमौर में वाहन चला रहे हैं और हेलमेट सिर्फ दिखावे के लिए पहन रखा है, तो संभल जाइए! सिरमौर पुलिस ने मई महीने में सड़क सुरक्षा को लेकर कमर कस ली है। नाहन और पांवटा साहिब में ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसमें असुरक्षित हेलमेट, ओवरस्पीडिंग, मॉडिफाइड साइलेंसर और अंडरएज ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है।

इस अभियान के तहत न केवल चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जा रही है, बल्कि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ मौके पर चालान भी काटे जा रहे हैं। हाईवे पर जगह-जगह ‘स्पीड गन नाके’ लगाए गए हैं, जहां तेज रफ्तार में भागती गाड़ियों को रोका जा रहा है। मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वाले दोपहिया वाहनों को भी खास तौर पर निशाने पर लिया गया है।

हेलमेट हो सिर्फ मजबूत, दिखावे का नहीं

अभियान का खास फोकस असुरक्षित हेलमेट पर है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सिर्फ प्लास्टिक का खोल पहनकर नियमों की खानापूरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक कई ऐसे हल्के व मानकहीन हेलमेट जब्त किए जा चुके हैं।

एसपी नेगी का सख्त संदेश

एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने कहा, “यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान केवल चालान करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी मुहिम पर जिला मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी स्वयं निगरानी रखेंगे।

Advertisement