मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आरोपी एएसआई पंकज शर्मा एक दिन के रिमांड पर

विमल नेगी मौत मामला
Advertisement
विमल नेगी मौत मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोपी निलंबित एएसआई पंकज शर्मा को सोमवार को एक अदालत ने एक दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया।

इस मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए पहले आरोपी पंकज शर्मा को सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जानकारी के अनुसार सीबीआई ने पांच दिन का रिमांड मांगा था लेकिन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एजेंसी को आरोपी की एक दिन की हिरासत दी।

Advertisement

पंकज शर्मा पर हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन के मुख्य अभियंता विमल नेगी की रहस्यमय मौत के मामले में सबूतों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। विमल नेगी 10 मार्च को लापता हो गए थे और 18 मार्च को बिलासपुर जिले के गोविंद सागर स्थित शाहतलाई इलाके में मृत पाए गए थे। पंकज शर्मा मृतक विमल नेगी से उनकी पेन ड्राइव और अन्य दस्तावेज बरामद करने वाले पहले व्यक्ति थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, नेगी की मृत्यु उनके शव मिलने से लगभग पांच दिन पहले हो गई थी।

उनकी पत्नी किरण नेगी ने आरोप लगाया था कि पिछले छह महीनों से वरिष्ठ अधिकारी उन्हें प्रताड़ित कर रहे थे और उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। जब हिमाचल प्रदेश पुलिस की एसआईटी द्वारा मामले की जाँच की जा रही थी, तब किरण ने सीबीआई जांच के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया था और अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए 23 मई को मामला एजेंसी को स्थानांतरित कर दिया था।

 

 

 

Advertisement
Show comments