ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Accident In Himachal : बिलासपुर में पलट कर झील में गिरी ट्रॉली, एक व्यक्ति की मौत

नियंत्रण खो देने के कारण वाहन सड़क से नीचे गोबिंद सागर झील में जा गिरा
Advertisement

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 7 मार्च (भाषा)

Accident In Himachal : यहां एक ट्रॉली के पलटकर झील में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ट्रॉली में मैक्स कंपनी की पोकलेन मशीन (खुदाई के काम में इस्तेमाल होने वाली मशीन) थी जो भानुपल्ली-बेरी रेलवे के निर्माण में लगी हुई थी।

Advertisement

चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के कारण वाहन सड़क से नीचे गोबिंद सागर झील में जा गिरा। इस दुर्घटना में ट्राली चालक देवी राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहायक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। मृतक के परिजनों ने पुलिस थाना स्वारघाट में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि यह दुर्घटना मैक्स कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है।

उन्होंने प्रभावित परिवार से कोई संपर्क नहीं किया है। अगर परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
Accident HimachalAccident In HimachalDainik Tribune newsGobind Sagar Lakehimachal newsHindi Newslatest newsRoad Accident Himachalदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज