Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Accident in Himachal : लाहौल के ग्राम्फू में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 2 लोगों की मौत; 22 अन्य घायल

सभी घायलों को मनाली अस्पताल कर दिया गया रेफर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक तस्वीर।
Advertisement

ज्ञान ठाकुर

शिमला, 16 जून(हप्र)।

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कोकसर-ग्राम्फू- रोहतांग मार्ग पर सोमवार देर शाम एक टेंपो ट्रैवलर के ग्राम्फू के निकट गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 अन्य घायल हो गए हैं।

टेंपो ट्रैवलर में कुल 24 लोग सवार थे। यह टेंपो ट्रैवलर पड़ोसी राज्य हरियाणा का बताया गया है। लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस का एक राहत व बचाव दल डीएसपी केलांग के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच गया। उन्होंने इस दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है।

दुर्घटना में घायलों को कोकसर में प्राथमिक उपचार दिया गया है। इसके बाद सभी घायलों को मनाली अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना को लेकर लोग अफवाहों पर ध्यान न दे और राहत व बचाव कार्यों में पुलिस का सहयोग करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के वाहन चालकों से की अपील की है कि वह वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।

उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से नशे की हालत में भी वाहन न चलने की अपील की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में मारे गए और घायलों की पहचान की जा रही है।

Advertisement
×