ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नशामुक्त हिमाचल के लिए दौड़ लगाएंगे अभय रैना

सोलन, 25 मई (निस) नशामुक्त हिमाचल के लिए गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले हिमाचल के मैराथन रनर अभय रैना 29 मई को दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ बृहस्पतिवार 29 मई को सुबह 4 बजे सोलन की अधिठात्री देवी माता शूलिनी...
मैराथन रनर अभय रैना।
Advertisement

सोलन, 25 मई (निस)

नशामुक्त हिमाचल के लिए गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले हिमाचल के मैराथन रनर अभय रैना 29 मई को दौड़ लगाएंगे। यह दौड़ बृहस्पतिवार 29 मई को सुबह 4 बजे सोलन की अधिठात्री देवी माता शूलिनी के मंदिर से शुरू होगी। सोलन, शामती, औच्छघाट, नौणी, यशवंत नगर, सनौरा, राजगढ़ से फागू होते हुए दौड़ का समापन शिरगुल महाराज की जन्मस्थली शाया मंदिर में होगा। इससे वह सोलन व सिरमौर के दो जिलों को कवर करेंगे और अपनी इस मैराथन दौड़ में वह कुल 56 किलोमीटर की दूरी अपने कदमों से नापेंगे।

Advertisement

अभय रैना का बचपन राजगढ़ क्षेत्र में बीता है और उन्होंने सोलन कॉलेज से अपनी ग्रेजूएशन की। गुजरात के अहमदाबाद में वह इंश्योरेंस कंपनी चलाते हैं। वह दिल्ली और मुंबई जैसी अंतरराष्ट्रीय मैराथन में भाग ले चुके हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि चाहे आप पैदल चलें, जॉगिंग करें या दौड़ें, आपकी उपस्थिति एक संदेश देती है कि हम नशे की लत के खिलाफ़ एक साथ खड़े हैं।

Advertisement