Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Aadhaar Update सोलन के पीरन में 21 मई को लगेगा आधार अपडेट कैंप

डाक विभाग की योजनाओं पर भी मिलेगी जानकारी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 18 मई (ट्रिन्यू)
Aadhaar Update सोलन की ग्राम पंचायत पीरन के नागरिकों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने है। जिन लोगों को आधार कार्ड में कोई त्रुटि सुधारनी है या बच्चों का आधार कार्ड निर्धारित आयु (5, 10 और 15 वर्ष) पर अपडेट करवाना है, उनके लिए 21 मई को पंचायत घर पीरन में एक विशेष आधार अपडेट शिविर आयोजित किया जा रहा है।

यह शिविर डाक विभाग सोलन मंडल और ग्राम पंचायत पीरन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा और सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर में नाम, पता, जन्मतिथि समेत आधार कार्ड की अन्य जानकारियों में सुधार किया जा सकेगा। साथ ही जिन लोगों का आधार कार्ड अभी तक नहीं बना है, वे नया आधार बनवाने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

यदि किसी को इस शिविर से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए, तो वे शाखा डाकपाल हंसराज वर्मा (📞 89886 79570) या ग्राम प्रधान किरण शर्मा (📞 98054 77388) से संपर्क कर सकते हैं।

पोस्ट आफिस से संबंधित योजनाओं से भी कराएंगे अवगत

शिविर के दौरान दोपहर 12:00 बजे डाक विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा एक संयुक्त बैठक का आयोजन भी किया जाएगा। इस बैठक में नागरिकों को डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी, जिनमें शामिल हैं:
• सुकन्या समृद्धि योजना
• वरिष्ठ नागरिक बचत योजना
• आधार-इनेबल्ड भुगतान प्रणाली (AEPS)
• इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक
• डाकघर बचत खाते आदि

ग्राम प्रधान और डाकपाल की अपील

शाखा डाकपाल हंसराज वर्मा

ग्राम पंचायत पीरन की प्रधान किरण शर्मा और शाखा डाकपाल हंसराज वर्मा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर पंजीकरण कराएं और इस सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि यह शिविर न केवल आधार से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगा, बल्कि ग्रामीणों को डाक विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं से जोड़ने का माध्यम भी बनेगा।

Advertisement
×