मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घूमने आए चंडीगढ़ के युवक की शिमला में हत्या

चचेरे भाई ने ही मार डाला आकाश को
Advertisement

शिमला, 13 जून (हप्र)

चंडीगढ़ से शिमला घूमने आए एक पर्यटक युवक की उसके ही चचेंरे भाई ने हत्या कर दी। राजधानी को झकझोर कर देने वाली ये वारदात संजौली में ढली टनल के पास एक निजी होटल में पेश आई । यहां होटल के कमरा नंबर 302 में ठहरे दो चचेरे भाई आकाश शर्मा और अर्जुन के बीच नशे की हालत में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि अर्जुन ने बीयर की बोतल से आकाश के सिर पर वार किया और फिर टूटी बोतल से उसका गला रेत दिया। खून से लथपथ आकाश की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का आरोपी मृतक का चचेरा भाई अर्जुन है। अपने चचेरे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी अर्जुन अलसुबह बाइक लेकर होटल से फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी को दबोचने के लिए टीमें बनाई है और उसकी तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार आकाश शर्मा (29) और अर्जुन (26) 11 जून को चंडीगढ़ से शिमला जन्मदिन मनाने आए थे। पुलिस के अनुसार होटल कर्मचारी ने खून से सना कमरा देखकर ढली थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा है। शिमला होटल मर्डर की शुरुआती जांच में निजी विवाद सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आकाश और अर्जुन के बीच पैसों या पारिवारिक मसले पर तनाव था। दोनों शराब के नशे में थे, जिसने बहस को हिंसक बना दिया। पुलिस का कहना है कि हर पहलू की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Show comments