डलहौजी के होटल में युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जिला चंबा के पर्यटन स्थल डलहौजी में एक निजी होटल से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है। सूचना मिलते...
Advertisement
जिला चंबा के पर्यटन स्थल डलहौजी में एक निजी होटल से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि होटल के एक कमरे में एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया गया। युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक की पहचान मनीष गांव एवं पंचायत मैहला जिला चंबा के रूप में की है। मनीष का 2 माह पूर्व ही विवाह हुआ था। वह एक निर्धन परिवार से संबंधित था। मौके से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस अधिकारी जीवन ने बताया कि फिलहाल सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि निजी होटल में हुई व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। होटल के कमरे को सील कर सहित फॉरेंसिक टीम तफ्तीश कर रही है। प्रारंभिक जांच से लगता है कि मृतक के शरीर पर कई बार वार हुए हैं। मौके से फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ व तमाम तफ्तीश पूरी होने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा होगा।
Advertisement
Advertisement