हमीरपुर, 15 मई (निस) :
नादौन उपमंडल के भरमोटी खुर्द गांव में सड़क किनारे जॉगिंग कर रहे युवक को पीछे से कार सवार ने टक्कर मार दी, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया, जबकि मृतक के साथ दौड़ रहा उसका चचेरा भाई भी वहीं बेहोश हो गया। जानकारी के अनुसार कलूर गांव शुभम (24) पुत्र विजय कुमार अपने चचेरे भाई बॉबी के साथ जॉगिंग करते हुए घर से शहर की ओर आ रहे थे। जब वे भरमोटी गांव के करीब पहुंचे तो नादौन की ओर ही आ रही एक टाटा पंच कार ने शुभम को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। अचानक हुए इस हादसे के कारण उसका चचेरा भाई बॉबी भी बेसुध हो गया। दोनों को नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया।