मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मेडिकल काॅलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरे युवक की मौत

शिमला, 18 अगस्त (हप्र) प्रदेश सरकार के प्रीमियर स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात मेडिकल हॉस्टल...
Advertisement

शिमला, 18 अगस्त (हप्र)

प्रदेश सरकार के प्रीमियर स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी शिमला के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात मेडिकल हॉस्टल में एक युवक गिर गया था। घायल युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार देर रात गर्ल्स हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई तो हॉस्टल में रहने वाली सभी गर्ल्स स्टूडेंट्स बाहर निकल आई। इस दौरान उन्हें बाहर हॉस्टल की दीवार के साथ युवक गिरा दिखा। इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को आईजीएमसी पहुंचाया, लेकिन सिर पर चोट लगने के कारण युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान करण पटियाल (22) निवासी पालमपुर के रूप में हुई है। मृतक शिमला में ही एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता था। मामले की जांच के पुलिस हॉस्टल के सीसीटीवी खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक हॉस्टल में रहने वाली किसी लड़की से मिलने आया था और पकड़े जाने के डर से चौथी मंजिल से कूद गया। बहरहाल शिमला पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक युवक की गिरने की वजह से मौत हुई है।

Advertisement

Advertisement