फिटनेस और ईमानदारी की साझी दौड़ : रामपुर जलविद्युत स्टेशन में ‘फिट इंडिया रन 6.0’ से गूंजा संदेश
फिटनेस का अर्थ केवल स्वस्थ शरीर नहीं, बल्कि जागरूक मन और जिम्मेदार आचरण भी है। इसी भावना को साकार करने के लिए मंगलवार को रामपुर जलविद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल में ‘फिट इंडिया रन 6.0’ का आयोजन किया गया। विद्युत...
फिटनेस का अर्थ केवल स्वस्थ शरीर नहीं, बल्कि जागरूक मन और जिम्मेदार आचरण भी है। इसी भावना को साकार करने के लिए मंगलवार को रामपुर जलविद्युत स्टेशन (412 मेगावाट) बायल में ‘फिट इंडिया रन 6.0’ का आयोजन किया गया। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिटनेस के साथ निष्ठा, सत्यनिष्ठा और सतर्कता के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उनके साथ वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिवारजन, हिम्पेस्को सदस्य और सीआईएसएफ के जवान भी उपस्थित रहे। दौड़ की शुरुआत होते ही स्टेशन परिसर ‘फिट बॉडी, फिट माइंड, फिट नेशन’ के नारों से गूंज उठा। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ भाग लेकर यह संदेश दिया कि स्वस्थ जीवन ही मजबूत राष्ट्र की नींव है।
विकास मारवाह ने कहा कि शारीरिक फिटनेस और मानसिक सजगता एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति सतर्क और निष्ठावान रहता है, तो वह न केवल अपने जीवन में, बल्कि अपने कार्यक्षेत्र और समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि सतर्कता और ईमानदारी को अपने दैनिक व्यवहार का हिस्सा बनाएं, क्योंकि यही सच्चे अर्थों में राष्ट्रनिर्माण की दिशा है।
आयोजन में शामिल प्रतिभागियों ने फिटनेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को नई दिशा दी। बच्चों से लेकर वरिष्ठ कर्मचारियों तक, सभी ने दौड़ में भाग लेकर उत्साह और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक संदेश यही रहा कि फिट रहना केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भी है।
यह आयोजन सतर्कता जागरूकता सप्ताह से जुड़कर और भी अर्थपूर्ण बन गया, जहां फिटनेस को ईमानदारी और नैतिक मूल्यों के साथ जोड़ते हुए इसे जीवनशैली में अपनाने का संकल्प लिया गया।

