मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मानपुरा में रिकार्ड 138 ने किया रक्तदान

नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरुद्वारा मानपुरा में आयोजित 26 वें रक्तदान शिविर में 138 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ मानपुरा के धर्म सिंह ने किया। उन्होंने सोसाइटी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुनीत...
बीबीएन में नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरुद्वारा मानपुरा में आयोजित 26 वें रक्तदान शिविर में भाग लेते रक्तदानी।- निस
Advertisement

नोबल चैरिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गुरुद्वारा मानपुरा में आयोजित 26 वें रक्तदान शिविर में 138 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ मानपुरा के धर्म सिंह ने किया। उन्होंने सोसाइटी के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्यो हम सब को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। रक्तदान शिविर में पी.जी.आई. ब्लड बैंक की टीम ने यह रक्त डॉ अनुभव,डॉ पुनीत और डॉ श्रीवतसम के नेतृत्व में करीब डेढ़ दर्जन कर्मियों की टीम के साथ रक्त एकत्रित किया। सोसाइटी के प्रमुख आयोजक गुरमैल चौधरी और उर्मिल चौधरी ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि यह 26 वां रक्तदान शिविर है और यह भविष्य में भी जारी रहेंगे। उन्होंने टीम में आये सहयोग करने वालो का भी धन्यवाद किया। इस दौरान विशाल लंगर भी लगाया गया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक परमजीत सिंह,राजेश वर्मा,भगवान सैनी,बलबीर सिंह, जिला परिषद सदस्य नारायण दास,जिला उपाध्यक्ष अमर चंद संधू, जिला सचिव गुरमैल चौधरी, मंडल प्रधान मान सिंह मेहता, हंस राज चंदेल, विधि चंद राणा, जितेंद्र ठाकुर, तरसेम चौधरी, पंचायत प्रधान नामदेव, उर्मिल चौधरी, धर्म सिंह, सुभाष शर्मा, पूर्व प्रधान देव राज ठाकुर,जगतार हीरा, रामदयाल नेगी,मेला राम, करनैल सिंह, काला सिंह, बसंत शर्मा,कृष्ण कौशल,धर्म सिंह,जसविंदर ठाकुर,नरेंद्र चंदेल,पप्पू नेगी थाना,रणजीत सिंह, संजीव ठाकुर, मनोज राणा, कृष्ण कुमार कसाना, सुरिन्दर गुज्जर, हेत राम,गुरनाम सिंह,सुनील, राजिंदर सैनी,हरि ओम ठाकुर, पम्मी नेगी, जोगिंदर सैनी, गुरचरण, लवप्रीत सैनी,गुरदीप, अतिंदर सैनी,सुरिन्दर सैनी,मनमोहन सिंह लाम्बा और अन्य भारी संख्या में मौजूद हुए।

Advertisement

Advertisement