ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भटोलीकलां में एक निजी बस ने राहगीर को कुचला, मौत

बीबीएन, 20 जून (निस ) पुलिस थाना बरोटीवाला के गावं भटोलीकलां में एक निजी बस द्वारा राहगीर को टक्कर मारने से उसकी मौत का पता चला। जानकारी के अनुसार कृष्ण पाल पुत्र वीर सेन निवासी गांव नानुपुरी पो कान्दला तहसील...
Advertisement

बीबीएन, 20 जून (निस )

पुलिस थाना बरोटीवाला के गावं भटोलीकलां में एक निजी बस द्वारा राहगीर को टक्कर मारने से उसकी मौत का पता चला।

Advertisement

जानकारी के अनुसार कृष्ण पाल पुत्र वीर सेन निवासी गांव नानुपुरी पो कान्दला तहसील व जिला शामली उम्र 21 साल उतरप्रदेश को टक्कर मार दी। जिस पर मजरुब को पुलिस द्वारा अपनी गाड़ी में इलाज के लिए काठा अस्पताल में लाया गया। जहां डॉक्टर ने कृष्णपाल को मृत घोषित कर दिया है।

यह हादसा बिरला टैक्सटाइल कंपनी की युनिट-1 के साथ स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल के सामने हुआ। पुलिस ने थाना बरोटीवाला में बस चालक के विरुद्ध संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Advertisement