ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

rock fell चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे पर गाड़ी पर चट्टान गिरने से फगवाड़ा के एक व्यक्ति की मौत

गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त, हादसे में तीन लोग हुए घायल
राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के परवाणू-धर्मपुर खंड पर सोमवार को चट्टान गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ वाहन। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

सोलन, 29 जुलाई

Advertisement

rock fell सोमवार सुबह करीब 3:17 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-5 के परवाणु-धर्मपुर खंड पर दतियार के पास एक बोलेरो गाड़ी पर चट्टान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। वाहन जालंधर से शिमला जा रहा था।

अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान फगवाड़ा निवासी देव राज (40) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गढ़शंकर के कुलदीप सिंह (40), जालंधर की वंदना सोंधी (43) और उनका बेटा भावुक (23) हैं।

rock fell वाहन पर भारी चट्टानें गिरने से उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सोलन के एसपी गौरव सिंह ने कहा कि किसी राहगीर ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य का परवाणु के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisement
Tags :
One person died after a rock fell on his vehicle on the Chandigarh-Shimla National Highway. national news hindi news