रामपुर बुशहर में 12 करोड़ से बनेगी आधुनिक सब्जी मंडी
रामपुर बुशहर,22 अप्रैल (हप्र )
प्रदेश के चार जिलों के दुर्गम क्षेत्रों के किसानों-बागवानों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। दशकों से रामपुर बुशहर में आधुनिक सब्जी मंडी के निर्माण की आस लगाए हजारों किसानों-बागवानों को जल्द आधुनिक सब्जी मंडी का लाभ मिलेगा। दस वर्ष के लंबे - इंतजार के बाद रामपुर बुशहर नगर परिषद क्षेत्र के डकोलढ़ में आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। करीब 12 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाली इस आधुनिक सब्जी मंडी की बेसमेंट बनाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही शिमला, कुल्लू, किन्नौर और मंडी जिलों के दुर्गम क्षेत्रों के हजारों किसानों-बागवानों को यहां अपनी फसलें बेचने की सुविधा उपलब्ध होगी। एपीएमसी यहां पर 25 बीघा भूमि पर आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण कर रहा है। इस सब्जी मंडी के बनने के बाद बागवानों को अपनी सेब और अन्य नगदी फसल बेचने के लिए नारकंडा, शिमला और चंडीगढ़ व दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। पराला और ढली की तर्ज पर रामपुर बुशहर में ही किसानों-बागवानों को आधुनिक सब्जी मंडी की सुविधा मिलेगी।
प्रथम चरण में किसानों-बागवानों के उत्पादों की खरीद-फरोख्त के लिए विशाल शेड का निर्माण होगा। दूसरे चरण में दुकानें, यार्ड और किसान भवन का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में एपीएमसी ने कटिंग और लेबरिंग का कार्य शुरू कर दिया है। साल 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस आधुनिक सब्जी मंडी की आधारशिला रखी थी।
इसे लेकर एपीएमसी शिमला-किन्नौर के प्रभारी सिकंदर ने बताया कि रामपुर के डकोलढ़ में जल्द ही आधुनिक सब्जी मंडी का निर्माण होगा। इसके बेसमेंट के निर्माण के लिए दो करोड़ की लागत का टेंडर लगाकर इसे अवॉर्ड कर इसका कार्य शुरू कर दिया गया है।