Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टैंपो ट्रैवलर में भड़की भीषण आग, जिंदा जला चालक

जिला सिरमौर के राजगढ़ में दर्दनाक हादसा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

Advertisement

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सोलन सनौरा-गिरिपुल सड़क पर एक टैम्पो ट्रैवलर में भीषण आग लगने से चालक की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। ये घटना बीती मध्यरात्रि को पेश आई। राजगढ़ पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी यशवंत नगर के प्रभारी एसआई राजेश कंवर मौके पर पहुंचे और तुरंत आग बुझाने का काम शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया तो वाहन के अंदर एक व्यक्ति का पूरी तरह से जला हुआ शव बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक की पहचान ड्राइवर सलीम मोहम्मद (37) पुत्र नजीरदीन निवासी मसली, तहसील चिड़गांव शिमला के रूप में की है।

बुधवार को पुलिस ने मृतक के रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए। परिजनों के अनुसार सलीम मोहम्मद गत दिन दोपहर 2. 30 बजे वाहन की मरम्मत के लिए चिड़गांव से मनीमाजरा के लिए निकला था। शाम करीब 6 बजे वाहन मालिक शेर सिंह ने जब उससे बात की तो वह नेरी पुल के पास था। इसके बाद से ही ड्राइवर का मोबाइल फोन बंद आ रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने वाहन मालिक, मृतक के भाई और भतीजों के बयान दर्ज कर लिए हैं। वहीं, जले हुए शव की सही पहचान सुनिश्चित करने के लिए डीएनए सैंपलिंग के साथ-साथ घटनास्थल से जुटाए गए और पोस्टमार्टम के दौरान लिए जाने वाले सभी सैंपल जांच के लिए एफएसएल को भेजे जाएंगे। डीएसपी राजगढ़ वीसी नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शव को सीएचसी राजगढ़ के शवगृह में रखा गया है, जिसे कल सुबह पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा जाएगा। पुलिस ने इस मामले में धारा 194 बीएनएसएस के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों और घटना के अन्य पहलुओं की जांच जारी है।

Advertisement
×