Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शनिरी देवता में झारू नाग मंदिर में भीषण आग, जलकर राख

3 करोड़ की लागत से बना था मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही राख में बदल गया - मूर्ति की आंखों से छलके टुकड़े

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रामपुर बुशहर उपमंडल के शनेरी गांव में उस समय माता का पूजन हुआ जब देवता श्री झारू नाग मंदिर में आग की लपटों में घिर गए। रविवार की सुबह लगी इस आग ने नवनिर्मित मंदिर को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि मंदिर की करीब की मूर्ति तीन करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई थी और इसकी प्रतिष्ठा जल्द ही हो गई थी।

मंदिर को जलते देखें ग्रामीण बेसुध में रो पड़े। कुछ लोगों ने इसे अपशकुन बताया, तो कुछ ने प्रशासन से घटना की जांच की मांग की। स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह मंदिर क्षेत्र की आस्था और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक था, जिसका निर्माण सात से आठ वर्षों की कड़ी मेहनत और सहयोग से हुआ था।

Advertisement

हालाँकि आग लगने की संभावना का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट की जोखिम भरी संभावना बनी हुई है। एंटरप्राइज़ अधिकारी और फायर विभाग की टीम के कर्मचारियों का आगमन जांच में हुआ।

Advertisement

"देवता का घर जल गया, यह पूरे इलाके के लिए बड़ा झटका है", एक बुजुर्ग ग्रामीण ने कहा - "सालों की मेहनत एक पल में राख हो गई।"

Advertisement
×