पवित्र छड़ी की वापसी पर निरमंड में हुआ भव्य स्वागत
रामपुर बुशहर (हप्र) : श्रीखंड महादेव की दिव्य यात्रा में शामिल दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड की माता अंबिका जी एवं दत्तात्रेय स्वामी जी की पवित्र छड़ी गुरु पूर्णिमा के दिन पवित्र शिखर दर्शन के बाद आज वापिस अखाड़े में पहुंच...
Advertisement
रामपुर बुशहर (हप्र) :
श्रीखंड महादेव की दिव्य यात्रा में शामिल दशनामी जूना अखाड़ा निरमंड की माता अंबिका जी एवं दत्तात्रेय स्वामी जी की पवित्र छड़ी गुरु पूर्णिमा के दिन पवित्र शिखर दर्शन के बाद आज वापिस अखाड़े में पहुंच गई। छड़ी के आगमन पर पूरे निरमंड क्षेत्र में श्रद्धा और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। इस अवसर पर श्रीखंड महादेव छड़ी यात्रा समिति ने श्रद्धालुओं व साधु-संतों के लिए विशेष भंडारे का आयोजन कर समापन समारोह को भक्ति भाव से संपन्न किया। इस बीच श्रीखंड महादेव की आधिकारिक यात्रा, जो 10 जुलाई से प्रारंभ हुई थी, अपने पांचवें दिन भी उत्साहपूर्ण ढंग से जारी रही। आज सिंहगाड बेस कैंप से कुल 489 यात्री रवाना हुए, जिनमें 478 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल रहीं।
Advertisement
Advertisement
×