ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

श्रीखंड महादेव यात्रा पर गए श्रद्धालु की मौत

श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान चंडीगढ़ निवासी श्रद्धालु अभय की मौत हो गई है। मृतक सेक्टर 15-डी चंडीगढ़ का रहने वाला था और अपने चचेरे भाई विशाल कनौजिया के साथ 11 जुलाई को श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकला...
Advertisement

श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान चंडीगढ़ निवासी श्रद्धालु अभय की मौत हो गई है। मृतक सेक्टर 15-डी चंडीगढ़ का रहने वाला था और अपने चचेरे भाई विशाल कनौजिया के साथ 11 जुलाई को श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकला था। मृतक के चचेरे भाई विशाल कनौजिया ने यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान पोर्टरों ने उनके मरीज साथी को थाचडू से नीचे जाओं तक लाने के लिए 60 हजार रुपए मांगे तथा बाद में 40 हजार रुपए में बात तय की। इस बीच नकदी न होने से पैसा नहीं दे पाने पर कथित पोर्टरों ने उनका मोबाइल व दूसरा सामान छीन लिया। इसे लेकर एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है, जिसकी जांच करवाई जा रही है। 33 वर्षीय श्रद्धालु अभय पुत्र कमल केशव चंडीगढ़ से चचेरे भाई विशाल कनौजिया के साथ 11 जुलाई को श्रीखंड महादेव कैलाश की यात्रा पर निकला था और दोनों बीते मंगलवार को श्रीखंड महादेव के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। विशाल ने बताया कि यात्रा के थाचड़ू नामक पड़ाव में पहुंचने पर अभय की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जहां पर प्रशासन की ओर से कोई भी मेडिकल एवं अन्य सहायता नहीं मिली।

Advertisement
Advertisement