मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

समस्याओं को लेकर लघु उद्योग भारती का प्रतिनिधिमंडल नगर निगम आयुक्त से मिला

बीबीएन की जर्जर हो चुकी सड़कों की तुरंत मरम्मत की उठाई मांग
लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी नगर निगम आयुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए। -िनस
Advertisement

लघु उद्योग भारती हिमाचल इकाई का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को नगर निगम आयुक्त व सी.ई.ओ.बी.बी.एन.डी.ए सोनाक्षी सिंह तोमर से प्रदेश अध्यक्ष अखिल मोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में समस्याओं को लेकर मिला। जिसमे राष्ट्रीय सचिव विक्रम बिंदल भी उपस्थित हुए। अखिल मोहन अग्रवाल ने बताया कि बी.बी.एन.की सड़कों-विशेषकर साई रोड, वर्धमान-मोरपेन रोड व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बद्दी आदि की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल मरम्मत व पुनर्निर्माण की आवश्यकता है। बद्दी की प्रमुख सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर व चिंताजनक हो चुकी है, विशेषकर साई रोड, नालागढ़-पिंजौर हाईवे के रेड लाइट क्रॉसिंग से लेकर वर्धमान चौक तक, वर्धमान-मोरपेन रोड और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से सड़कों का नामोनिशान मिट चुका है। बद्दी की अधिकांश अन्य आंतरिक सड़कें भी बेहद खराब हालत में हैं जिससे आम जनजीवन और औद्योगिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि क्षेत्र में रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। साई रोड पर हर दिन भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है। बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे मच्छरों और कीड़ों का प्रजनन होता है। पहले इस क्षेत्र में फॉगिंग होती थी, जो अब पूरी तरह बंद हो चुकी है, जिससे डेंगू, चिकनगुनिया आदि बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। यहां पर साई रोड ही वह मुख्य मार्ग है जिससे एम्बुलेंस, दमकल और पुलिस वाहन गुजरते हैं।

सड़क की स्थिति ऐसी हो गई है कि ये वाहन समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते, जिससे कई बार जान-माल को गंभीर खतरा हो सकता है।

Advertisement

Advertisement