ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मंझोली-लखनपुर रोड पर बनेगा 1.75 करोड़ रुपये का पुल : विधायक बावा

विधायक हरदीप सिंह बावा ने मंझोली-लखनपुर-झिड़ा रोड पर 1.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की जनसमस्याएं भी सुनीं और कई का मौके पर समाधान किया।...
नालागढ़ के मंझोली में पुल निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते विधायक हरदीप सिंह बावा। -निस
Advertisement

विधायक हरदीप सिंह बावा ने मंझोली-लखनपुर-झिड़ा रोड पर 1.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुल कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र की जनसमस्याएं भी सुनीं और कई का मौके पर समाधान किया। उन्होंने लखनपुर झिड़ा में सड़क निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की और पेयजल संकट हल करने हेतु पाइप लाइन व ओवरहेड टैंक निर्माण का आश्वासन दिया।

विधायक ने लोक निर्माण विभाग को मंझोली की सड़क से लगे नाले की सफाई और नया नाला बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए शीघ्र फंड उपलब्ध करवा कार्य शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार के सहयोग से नालागढ़ के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement