मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भविष्य में बनेगा 100 बिस्तरों वाला सुपरस्पेशियलिटी केंद्र : मांडविया

नाहन, 31 मई (निस) हिमाचल के श्रमिकों के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को कालाअंब के झिड़ीवाला में 100 करोड़ की लागत से बने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी)...
कालाअंब में अस्पताल का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री डा. मनसुख मांडविया। निस
Advertisement

नाहन, 31 मई (निस)

हिमाचल के श्रमिकों के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने शनिवार को कालाअंब के झिड़ीवाला में 100 करोड़ की लागत से बने कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का शुभारंभ किया। यह प्रदेश का दूसरा ईएसआई अस्पताल है, जहां एक लाख से अधिक बीमित श्रमिकों को उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

Advertisement

अभी यह 30 बिस्तरों वाला अस्पताल भविष्य में 100 बिस्तरों तक अपग्रेड होगा। उद्घाटन के दौरान डॉ. मांडविया ने निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि यह अस्पताल सिर्फ इमारत नहीं, श्रमशक्ति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 200 से अधिक बिस्तरों वाले सभी ईएसआईसी अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, जिनमें 40% सीटें बीमित श्रमिकों के बच्चों के लिए आरक्षित रहेंगी।

अस्पताल में जनरल मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र और दंत चिकित्सा सहित मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, मेडिकल गैस पाइपलाइन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में ईएसआईसी व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments