मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरमौर में भारी बारिश से 96 सड़कें बंद, 4.58 करोड़ का नुकसान

जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई घंटे लगातार बारिश के बीच शुक्रवार को 96 सड़कें अवरूद्ध हो गईं। इससे कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय समेत विभिन्न उपमंडल मुख्यालयों से कट गया...
सिरमौर में बारिश से बही सड़क। -निस
Advertisement

जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। कई घंटे लगातार बारिश के बीच शुक्रवार को 96 सड़कें अवरूद्ध हो गईं। इससे कई ग्रामीण इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय समेत विभिन्न उपमंडल मुख्यालयों से कट गया है। बारिश के चलते यात्रियों समेत वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश से जगह-जगह मलबा आने और भूस्खलन से पांवटा साहिब और शिलाई में सबसे ज्यादा 25-25 सड़कें बंद रहीं। वहीं, नाहन डिवीजन में 16, राजगढ़ और संगड़ाह डिवीजन में 12-12 और पच्छाद में 6 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। इससे लोक निर्माण विभाग को 4.58 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। विभाग की मानें तो कई जगह इतना ज्यादा भूस्खलन हुआ है कि सड़कों को खोलने में समय लग रहा है। इससे विभाग को भी खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कई घंटों लगातार बारिश का कहर जारी रहने से नदी नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। जिले में बहने वाली यमुना नदी, गिरि, टौंस, मारकंडा नदियों समेत कई खड्ड उफान पर आ गए हैं। इससे कई इलाकों में जोखिम भरी स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे क्षेत्रों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

Advertisement

24 घंटे में कहां कितनी बारिश

पिछले 24 घंटे के भीतर जिला सिरमौर में सबसे अधिक बारिश नौहराधार में दर्ज की गई, जहां 145 मि.मी. बारिश हुई। इसके साथ साथ ददाहू में 114 मि.मी. पांवटा साहिब में 75 मि.मी., संगड़ाह में 70 मि.मी., राजगढ़ में 65 और नाहन में 61 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा शिलाई में सबसे कम 30 मि.मी. बारिश दर्ज हुई है। बारिश से जिले में कुल 4.67 करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है, जिसमें विभिन्न विभागों समेत निजी संपत्तियों का नुकसान शामिल है।

Advertisement
Show comments