मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

9500 शिक्षकों की होगी भर्ती, 200 नये स्कूल खोलेंगे : सुक्खू

स्वतंत्रता दिवस पर हिमाचल के सीएम की बड़ी घोषणाएं
समारोह में परेड की सलामी लेते और निरीक्षण करते मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू । -निस
Advertisement

हिमाचल प्रदेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। राज्य से लेकर जिला और उप-मंडल स्तर तक आयोजित समारोहों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी व आईटीबीपी की टुकड़ियों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। राज्य स्तरीय मुख्य समारोह मंडी जिले के सरकाघाट में हुआ, जहां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

शिक्षा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।

Advertisement

अब शिक्षक सत्र के मध्य में नहीं बल्कि अंत में सेवानिवृत्त होंगे, ताकि पढ़ाई बाधित न हो। राज्य में 200 नए सीबीएसई स्कूल खोले जाएंगे और 9,500 से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़ा कानून लाया जाएगा, जिसके तहत दोषियों को तीन साल तक की सजा का प्रावधान होगा। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों की मदद के लिए 100 करोड़ रुपये अतिरिक्त राहत राशि की घोषणा की।

साथ ही आपदा न्यूनीकरण और आजीविका सुरक्षा के लिए 3,000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू करने का ऐलान किया। उन्होंने इस वर्ष प्राकृतिक आपदाओं में जान गंवाने वाले 222 लोगों और सरकाघाट में हुई बस दुर्घटना के आठ मृतकों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।

राज्य में नशा मुक्ति रोकथाम एवं पुनर्वास बोर्ड गठित किया जाएगा, जिसमें गृह, स्वास्थ्य, शिक्षा, युवा सेवाएं, पंचायती राज, कारागार विभागों के विशेषज्ञों के साथ सामाजिक संगठन और सोशल साइंटिस्ट भी शामिल होंगे। हरित ऊर्जा की दिशा में मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा परियोजनाओं के लिए 61 करोड़ रुपये की ब्याज सब्सिडी का ऐलान किया।

इसके अलावा बेरोजगार युवाओं के लिए 2,000 ई-थ्री-व्हीलर टैक्सी परमिट जारी किए जाएंगे। सरकाघाट को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री ने अटल आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय को नेरचौक से सरकाघाट स्थानांतरित करने की घोषणा की। साथ ही नया बस अड्डा, नागरिक अस्पताल की क्षमता 100 से बढ़ाकर 150 बिस्तर और शिव मंदिर के पास पार्किंग सुविधा उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।

Advertisement