91 लोगों ने किया रक्तदान
देश की प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 33 वां भव्य रक्तदान शिविर स्व. प्रेम चंद सिंगला के जन्म दिवस पर रोटरी क्लब चंडीगढ़ के चिकित्सकों की टीम के संरक्षण में आज आयोजित...
क्योरटेक प्रांगण में स्व. प्रेम चंद सिंगला की याद में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर का द्वीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते ग्रुप के सीईओ सुमित सिंगला व रक्दान करते हुए रक्त दानी।
Advertisement
देश की प्रसिद्ध दवा निर्माता कंपनी क्योरटेक ग्रुप और अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 33 वां भव्य रक्तदान शिविर स्व. प्रेम चंद सिंगला के जन्म दिवस पर रोटरी क्लब चंडीगढ़ के चिकित्सकों की टीम के संरक्षण में आज आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर क्योरटेक ग्रुप के सी.ई.ओ. सुमित सिंगला ने कहा कि भारी वर्षा में जब लोग घर से बाहर नहीं निकलते ऐसे में युवा युवतियों ने आगे आकर रक्दान शिविर में हिस्सा लेना अपने आप में एक महा दान है। इस शिविर 91 रक्तदानियों ने अपना ब्लड पी जी आई में डेंगू के मरीज़ों हेतु दान किया। इस अवसर पर रक्तदानियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
Advertisement
Advertisement