Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 78 सड़कें बंद

शिमला/रामपुर बुशहर, 3 सितंबर (एजेंसी/हप्र) हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़क बंद कर दी गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
निगुलसरी के पास राष्ट्रीय राज मार्ग-5 भूस्खलन के बाद गिरा मलबा। -हप्र
Advertisement

शिमला/रामपुर बुशहर, 3 सितंबर (एजेंसी/हप्र)

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पांच और 707 सहित कुल 78 सड़क बंद कर दी गईं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने यह जानकारी दी। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हुई और 90 मिमी की रिकॉर्ड वर्षा के साथ बालद्वारा राज्य का सबसे अधिक बारिश वाला स्थान रहा, इसके बाद भरारी में 74.2 मिमी , जोगिंदर नगर में 68 मिमी), बैजनाथ में 60 मिमी, अघर में 55 मिमी, कांगड़ा में 54.5 मिमी, शिमला में 50.2 मिमी, करसोग में 45.2 मिमी, नगरोटा सूरियां में 41 मिमी, रामपुर में 40 मिमी, शिलारू में 35 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 26.8 मिमी, बग्गी में 24.7 मिमी, सुंदरनगर में 23 मिमी, मनाली में 22 मिमी और धर्मशाला में 20.2 मिमी बारिश हुई। मंगलवार शाम को राजधानी शिमला में भारी बारिश हुई, जिससे दृश्यता कुछ मीटर तक कम हो गई। भूस्खलन के कारण सड़कें अवरुद्ध होने की खबरें सामने आईं, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और आकाशीय बिजली को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 707 शिमला जिले के हाटकोटी और सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के बीच अवरुद्ध है और राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग) किन्नौर जिले के निगुलसारी के पास अवरुद्ध है। राजमार्ग पर मलबा गिरने से दोनों और ट्रैफिक फंस गया है। एसईओसी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक 25 सड़कें मंडी में बंद हैं, जबकि सिरमौर में 16, शिमला में 14, कांगड़ा में 10, कुल्लू में नौ, सोलन और किन्नौर में दो-दो तथा लाहौल एवं स्पीति और ऊना जिलों में एक-एक सड़क बंद है। हिमाचल प्रदेश में 27 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से बारिश में 22 प्रतिशत की कमी आई है, राज्य में 630.2 मिमी औसत के मुकाबले 491.1 मिमी बारिश हुई है। अधिकारियों ने कहा कि चालू मानसून अवधि के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 153 लोगों की मौत हो गई है और

Advertisement

राज्य को 1,271 करोड़ रुपये का क्षति हुई है।

Advertisement
×