बद्दी क्षेत्र में विद्युत सुविधाओं पर व्यय होंगे 73 करोड़ : राम कुमार चौधरी
दून के विधायक रामकुमार चौधरी ने कहा कि नगर निगम बद्दी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए विश्व बैंक योजना के तहत लगभग 73 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस राशि से विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए विद्युत प्रणाली में व्यापक स्तरोनयन एवं विस्तार कार्य किया जाएगा। पुरानी व खराब तारों को बदला जाएगा तथा ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।
क्षेत्र के अधिक विद्युत लोड वाले इलाकों में फीडरों को अलग-अलग किया जाएगा ताकि विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि बद्दी प्रदेश का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और प्रदेश सरकार की यह प्राथमिकता है कि यहां उद्योगों को 24 घंटे गुणवत्तायुक्त सुचारू विद्युत आपूर्ति मिले और स्थानीय निवासीयों को वोल्टेज सहित अन्य विद्युत समस्याओं का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि बद्दी नगर निगम क्षेत्र में 13 करोड़ रुपए की लागत से 35 किलोमीटर की उच्च आवृत्ति कन्डक्टर लाईन बिछाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वांछित क्षेत्रों में 10 किलोमीटर की 11 के.वी. यू.जी. लाईन बिछाई जाएगी जिस पर लगभग 4.56 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
उन्होंने कहा कि 50 किलोमीटर 11 के.वी. लाईन पर लगभग 09 करोड़ रुपए और एक अन्य 30 किलोमीटर लाईन स्तरोनयन कार्य पर लगभग 05 करोड़ रुपए
खर्च होंगे।