Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दून के गांव जामुन दा डोरा में बारिश से 7 मकान, 6 पशुशालायें क्षतिग्रस्त

बीबीएन, 31 अगस्त (निस) दून हलके के पहाड़ी गांव जामन दा डोरा में बारिश के चलते ज़मीन दरकने से भारी नुकसान हुआ और बारिश ने 7 परिवारों से उनकी जमीन और छत छीन ली। भूमि दरकने से लोगों को सुरक्षित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दून हलके के पहाड़ी गांव जामन दा डोरा में बारिश के चलते जमीदोज़ हुआ मकान। -निस
Advertisement
बीबीएन, 31 अगस्त (निस)

दून हलके के पहाड़ी गांव जामन दा डोरा में बारिश के चलते ज़मीन दरकने से भारी नुकसान हुआ और बारिश ने 7 परिवारों से उनकी जमीन और छत छीन ली। भूमि दरकने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को मजबूर होना पड़ा। पहाड़ी क्षेत्र में हुई भारी बारिश से शुक्रवार शाम करीबन 4 बजे जामन का डोरा गांव में जमीन व मकानों में दरारें आ गई। गांव में लगभग 7 मकान, 6 पशुशालाएं व लगभग 65 बीघा भूमि क्षतिग्रस्त हुई है। ग्राम पंचायत बुआसनी की प्रधान मनविंदर कौर व उपप्रधान राम किशन एवम समाज सेवी बलबिंदर ठाकुर ने बताया के एक पुराना मकान तो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और 6 पक्के मकानों के लेंटर व दीवारें फट गई जो कभी भी गिर सकते हैं। दून विधायक राम कुमार चौधरी, एसडीएम नालागढ़ राज कुमार ने प्रशासनिक टीम के साथ जामन का डोरा गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को फौरी राहत प्रदान की। 7 परिवारों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत, राशन किटें, क्षतिग्रस्त हुई पशुशालाओं के लिए 5-5 हजार राहत राशि प्रदान की गई।  वहीं, दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने जामन का डोरा गांव का दौरा कर प्रभावित परिवारों को ढांढस बंधाया।

Advertisement

चंबा में 394 पेयजल योजनाएं बहाल, 100 करोड़ का नुकसान : अग्निहोत्री

शिमला (हप्र) : उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में भारी बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को राहत एवं बहाली कार्य युद्ध स्तर पर करने के निर्देश दिए हैं। जल शक्ति विभाग को इस आपदा में लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ज़िले की कुल 487 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 394 योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।

निरमंड में भारी भूस्खलन  से गाड़ी खड्ड में समाई

रामपुर बुशहर (हप्र) : विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत चायल के रिछुबनाए में जीवालोटी नामक स्थान पर भारी भूस्खलन हो गया। इससे रिछुबनाए नाले में खड़ी एक गाड़ी के खड्ड में जा गिरी। वहीं बागवानों के हजारों सेब के फलदार पौधे भूस्खलन की भेंट चढ़ गए जबकि सैकड़ों बीघा जमीन भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है। उधर, चायल क्षेत्र में बागवानों की 50 हजार से अधिक सेब की पेटियां फंसी हुई हैं।

बाधित सेवाएं बहाल करने में जुटे कर्मचारी

चंबा (निस) : जिले में भारी वर्षा के कारण बाधित सड़कों, पेयजल योजनाओं तथा विद्युत आपूर्ति को युद्धस्तर पर बहाल किया जा रहा है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने रविवार को बताया कि जलशक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग तथा विद्युत बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी लगातार वर्षा के बावजूद सुविधाओं की शीघ्र बहाली के लिए पूर्ण समर्पण भाव के साथ मुरम्मत कार्य दिन-रात जारी रखे हुए हैं। चंबा– लंगेरा–भद्रवाह सड़क को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया। इस दौरान लगभग 190 हलके एवं भारी वाहनों की आवाजाही सुचारू कर लगभग 1850 के करीब श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया है।

Advertisement
×