मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में 60 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

शिमला, 23 जून (हप्र) उत्तराखंड के देहरादून में 25 से 28 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आई आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के साठ खिलाड़ियों का दल सोमवार को शिमला से रवाना हो गया।...
Advertisement

शिमला, 23 जून (हप्र)

उत्तराखंड के देहरादून में 25 से 28 जून तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आई आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के साठ खिलाड़ियों का दल सोमवार को शिमला से रवाना हो गया। इस दल को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल सात आयु वर्गों में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेगा। मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की बधाई भी दी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा प्रदान कर रही है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। सरकार ने ओलंपिक, पैरा-ओलंपिक और एशियाई खेलों जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के पदक विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने डाइट मनी में भी वृद्धि की है तथा बेहतर यात्रा सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

वन विभाग का एक्टिविटी कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में वन विभाग का गतिविधि कैलेंडर जारी किया। इस कैलेंडर में 5 जून अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा शुरू की गई विभिन्न पहलों को प्रदर्शित किया गया है। वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। विभाग द्वारा प्रदेश के 1,000 शैक्षणिक संस्थानों में ‘एक पेड़ मां के नाम’ और ‘बीट द प्लास्टिक’ थीम पर पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 50,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Advertisement