दून में 17 विकास योजनाओं पर खर्च होंगे 53.50 लाख रुपए : राम कुमार चौधरी
बीबीएन, 31 मई (निस)
दून विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में अधोसंरचना सुधार और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 17 विकास योजनाओं पर कुल 53.50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। विधायक राम कुमार चौधरी ने बताया कि यह राशि संपर्क मार्ग, पुल, स्लेब, इंटरलॉकिंग टाइल्स और रिटेनिंग वॉल के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है।
मंडेसर में पक्का मार्ग व नाले पर स्लेब के लिए 4 लाख, चण्डी में एम्बुलेंस मार्ग, पुल और संपर्क मार्ग के लिए कुल 11.5 लाख, सरयाला में 5 लाख, नथाल-सनयारी में 4 लाख रुपए आदि विभिन्न योजनाओं को मंजूरी मिली है। इसके अलावा सौड़ी, ढकरियाणा, कृष्णगढ़, पट्टा नाली, कालुझंडा व बुघार कनैता में भी संपर्क मार्ग और पुल निर्माण के लिए धनराशि आवंटित की गई है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा समेत सभी आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने का कार्य निरंतर जारी है ताकि जनता को बेहतर सेवाएं मिल सकें।