मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नौहराधार में 50 हजार रुपए चोरी

उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार स्थित हिमाचल ग्रामीण भविष्य निधि सोसायटी की ब्रांच में सेंधमारी की वारदात सामने आई है। अज्ञात शातिरों ने गत रात बारिश के बीच 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया, जिसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर...
Advertisement

उपमंडल संगड़ाह के नौहराधार स्थित हिमाचल ग्रामीण भविष्य निधि सोसायटी की ब्रांच में सेंधमारी की वारदात सामने आई है। अज्ञात शातिरों ने गत रात बारिश के बीच 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया, जिसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर ने मंगलवार को पुलिस चौकी नौहराधार में दर्ज करवाई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने सोसायटी के अलावा 6 दुकानों में भी सेंधमारी का असफल प्रयास किया। बताया का रहा है कि गत रात्रि क्षेत्र में बारिश हो रही थी। इस बीच शातिरों ने वारदात को अंजाम दिया। उधर, डी.एस.पी. संगड़ाह मुकेश डढवाल ने बताया कि ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement
Advertisement