मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कार हादसे में 5 मरे

रामपुर बुशहर (निस) निरमंड के केदस-देवढांक सड़क मार्ग पर ओडीधार के निकट आज सुबह एक कार के गहरी खाई में लुढ़क जाने से कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने शवों को...
Advertisement

रामपुर बुशहर (निस)

निरमंड के केदस-देवढांक सड़क मार्ग पर ओडीधार के निकट आज सुबह एक कार के गहरी खाई में लुढ़क जाने से कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने शवों को खाई से बाहर निकाल कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया, जहां से शवों को पोस्टमार्टम हेतु सिविल हॉस्पिटल निरमंड लाया गया। मृतकों में कार चालक व मालिक कुलदीप, उसकी पत्नी वर्षा, पिता हरदयाल व चचेरी बहन सीमा के अलावा जगत राम, निवासी गांव नावा, निरमंड (कुल्लू),शामिल हैं। कुलदीप निरमंड वेटरनरी अस्पताल में व सीमा उर्फ रंजना कांगड़ा सेंट्रल सहकारी बैंक की ब्रो शाखा में कार्यरत थी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
हादसे
Show comments