सिरमौर में बारिश से 46 सड़कें बंद, 78.55 लाख का नुकसान
जिला सिरमौर में मूसलाधार बारिश से लगातार नुकसान का आंकड़ा बढ़ रहा है। बीती रात से बुधवार सुबह तक जारी रही भारी बारिश के बीच जिले में 46 सड़कों को नुकसान हुआ है। जगह-जगह भारी भूस्खलन और मलबा आने से लोक निर्माण को 78.55 लाख रुपए की क्षति हुई है। इसके साथ-साथ सड़कों पर आवाजाही बंद होने से मुसाफिरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के बीच विभाग के शिलाई डिवीजन में सबसे ज्यादा 21 सड़कें बंद रहीं। वहीं, नाहन डिवीजन में 9, संगड़ाह में 8, सराहां में 5 और राजगढ़ डिवीजन में 3 सड़कें बाधित रहीं। हालांकि, शाम तक विभाग को कुछेक सड़कों को अस्थायी तौर पर बहाल कर दिया। जबकि, अन्य सड़कों को खोलने का कार्य जारी है। बारिश से संपर्क सड़कें ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। इसके साथ साथ बीती रात हुई बारिश से कमरऊ के चियाली में राजू के कच्चे मकान को नुकसान हुआ है। इसका 18 हजार रुपए का नुकसान आंका गया है। वहीं, पच्छाद के मेहली में बीरो देवी के पक्के मकान को 40 हजार रुपए की क्षति आंकी गई है। इसके साथ साथ कमरऊ के बड़वास में नारायण सिंह, संगड़ाह के सकीन अदवान में रमेश, कमरऊ के चियाली में राजू और कमरऊ के कांटी मश्वा में दिनेश कुमार की गौशालाओं को भी बारिश से क्षति पहुंची है। इसकी रिपोर्ट संबंधित हल्का पटवारियों को जिला आपदा प्रबंधन सिरमौर को भेजी है।