मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

प्रतियोगिता में शामिल हुए 40 विद्यार्थी

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल (412 मेगावाट) द्वारा निरमंड विकास खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कशोली में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अपशिष्ट से कला विषय...
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कशोली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल के अधिकारी एवं कर्मचारी।
Advertisement

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत रामपुर जल विद्युत स्टेशन बायल (412 मेगावाट) द्वारा निरमंड विकास खंड की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कशोली में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से अपशिष्ट से कला विषय पर प्रदर्शनी के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में कुमारी गुंजन 7वीं की विद्यार्थी को प्रथम पुरस्कार, अदिति कक्षा 7वीं को द्वितीय पुरस्कार और अरुषि को तृतीय पुरस्कार और वरिष्ठ वर्ग में कृतिका 11वीं कक्षा को प्रथम,अनीश को द्वितीय व पुर्णिमा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा चार विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त भाग लेने वाले सभी विद्यार्थीयों को प्रोत्साहन हेतु स्टेशनरी किट वितरित की गई। परियोजना प्रमुख ई. विकास मारवाह ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Show comments