मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिरमौर की 4 खिलाड़ी करेंगी हिमाचल का प्रतिनिधित्व

नाहन, 16 जून (निस) जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की कोटड़ी ब्यास पंचायत की 4 छात्रा खिलाड़ी बिहार में आयोजित होने वाली नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि से जिला सिरमौर में खुशी का माहौल...
Advertisement

नाहन, 16 जून (निस)

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब की कोटड़ी ब्यास पंचायत की 4 छात्रा खिलाड़ी बिहार में आयोजित होने वाली नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस उपलब्धि से जिला सिरमौर में खुशी का माहौल है। बिहार के नवादा में 18 से 22 जून तक हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से 47वीं जूनियर नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। 15 और 16 मई को मंडी के सुंदरनगर हुई ओपन हैंडबॉल चैंपियनशिप में सिरमौर की टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर बेस्ट फोर में अपना स्थान बनाया था। इसके बाद इन 4 खिलाड़ियों का नेशनल चैंपियनशिप के लिए सिलेक्शन हुआ। इनमें रूबी पुत्री दिनेश कुमार, जोया पुत्री शाहिद, स्नेहा पुत्री हेमराज और महक पुत्री मुलख राज शामिल हैं। सिरमौर हैंडबॉल संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, सचिव हुकम शर्मा और सदस्यों ने इन छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने छात्राओं के कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को भी बधाई दी। वहीं, धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि इनमें दो छात्राएं कालेज में पढ़ रही हैं, जबकि दो स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बिलासपुर से अक्षित सांख्यान, मंडी से अवंतिका, सिरमौर से वह स्वयं कोच, सहायक कोच और मैनेजर की भूमिका में होंगे। वह 17 जून को बिहार पहुंचेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments