मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दून विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लिए 4 करोड़ मंजूर : रामकुमार चौधरी

दून विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को 3.97 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात मिली है। विधायक चौधरी राम कुमार ने बताया कि बीबीएनडीए के माध्यम से स्वीकृत इस राशि से कुल 94 विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि...
Advertisement

दून विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को 3.97 करोड़ रुपये की बड़ी सौगात मिली है। विधायक चौधरी राम कुमार ने बताया कि बीबीएनडीए के माध्यम से स्वीकृत इस राशि से कुल 94 विकास कार्य पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बजट से गांवों की टूटी सड़कें, अधूरे नाले, लंबित प्रोजेक्ट, सीवरेज और पानी-बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर काम होगा। छोटे कार्यों की राशि सीधे पंचायतों को दी जाएगी जबकि बड़े कार्य संबंधित विभागों के माध्यम से पूरे होंगे। सूची में सड़क और मार्ग निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स, नालियां, सीवरेज पाइप लाइन, सुरक्षा दीवारें, तालाबों का जीर्णोद्धार, श्मशान घाट शेड और सामुदायिक केंद्र निर्माण शामिल हैं।

पंचायतवार स्वीकृति में किशनपुरा को 51.50 लाख, लोधीमाजरा को 43.50 लाख, मलपुर को 38 लाख, सानेड़ को 37.50 लाख, मानपुरा को 29 लाख, बरोटीवाला को 26 लाख, थाना पंचायत को 24 लाख, गुल्लरवाला को 21 लाख, भटोलीकलां को 20.50 लाख, नंदपुर को 20 लाख, मंधाला को 27.50 लाख, ढेला/अकांवाली को 17 लाख, हरिपुर संधोली को 12.50 लाख, लेही को 12 लाख, सुराजपुर को 11 लाख और कड़ुआणा को 6.50 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। विधायक चौधरी रामकुमार ने कहा कि यह स्वीकृति हमारे क्षेत्र की प्रगति और लोगों की जीवनशैली को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अहम कदम है और उनका वादा है कि हर पंचायत और गांव तक विकास की किरण पहुंचेगी तथा हर कार्य पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरा होगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments