Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दून में विद्युत सुधार पर व्यय होंगे 38.29 करोड़ : विधायक राम कुमार

दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र में विद्युत सुधार के लिए में 38.29 करोड़ की पुनर्गठित क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि इस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम कुमार चौधरी ने विधानसभा क्षेत्र में विद्युत सुधार के लिए में 38.29 करोड़ की पुनर्गठित क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। राम कुमार चौधरी ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत दून विधानसभा क्षेत्र में विद्युत क्षमताओं का स्तरोन्यन किया जाएगा, जिससे लोगों को बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत दून विधानसभा क्षेत्र में 3.62 करोड़ रुपए की लागत से 25 केवीए क्षमता के 125 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। इनमें बद्दी में 35, बरोटीवाला में 26, गोयला में 40 और मानपुरा में 24 ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे।

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 38 लाख रुपए व्यय कर 63 केवीए क्षमता के 03 ट्रांसफार्मर बद्दी में, 03 ट्रांसफार्मर बरोटीवाला में, 02 गोयला में, 02 ट्रांसफार्मर मानपुरा में स्थापित होंगे। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में लोगों को स्तरोन्नत सेवाएं प्रदान करने के लिए 100 केवीए क्षमता के 55 नए ट्रांसफार्मर भी स्थापित होंगे। इन पर 2.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इनमें बद्दी में 16, बरोटीवाला में 15, गोययला में 4 और मानपुरा में 20 नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। 58 लाख रुपए व्यय कर बद्दी में 2, बरोटीवाला में 3 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। इन 05 ट्रांसफार्मर की क्षमता 250-250 केवीए की होगी।

Advertisement

63 केवीए के नए ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे : विधायक राम कुमार

राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में 25 केवीए के पुराने ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 केवीए के नए ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य विद्युत सुविधाओं का विस्तार एवं बेहतरी सुनिश्चित बनाना है। इस कार्य पर लगभग 2.50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इनमें 02 बद्दी में, 02 बरोटीवाला में, 02 गोयला में और 02 ट्रांसफार्मर मानपुरा में स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर सुविधा के लिए 3.07 करोड़ रुपए खर्च कर पुराने 25 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 100 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। इनमें बद्दी में 3, बरोटीवाला में 2, गोयला में 1 और मानपुरा में 4 नए ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे।

क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार 5.5 करोड़ रुपए व्यय कर पूर्व में स्थापित 63 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह 100 केवीए के ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे ताकि लोगों की विभिन्न विद्युत संबन्धी समस्याओं का निदान किया जा सके। इनमें बद्दी में 6, बरोटीवाला में 5, गोयला में 2 और मानपुरा में 5 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जाएंगे। 26 लाख रुपए की लागत से 100 केवीए क्षमता के ट्रांसफार्मर की जगह 250 केवीए क्षमता के 2 ट्रांसफार्मर बद्दी में स्थापित होंगे।

ट्रांसमिश्न लॉस को न्यून करने पर खर्च होंगे 2.82 करोड़ : विधायक राम कुमार

उन्होंने कहा कि ट्रांसमिश्न लॉस को न्यून करने और वोल्टेज की समस्या से बचाव के लिए 2.82 करोड़ रुपए खर्च कर लगभग 32 किलोमीटर लम्बी नई लाइन भी बिछाई जाएगी। राम कुमार चौधरी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में 4.4 करोड़ रुपए व्यय कर नई एलटी लाईन भी बिछाई जाएगी। इसमें बद्दी में 25.5 किलोमीटर, बरोटीवाला में 24 किलोमीटर, गोयला में 10 किलोमीटर और मानपुरा में 18.5 किलोमीटर नई एलटी लाइन बिछेगी। इन प्रयासों से सुविधाओं में बढ़ौतरी से रोज़गार एवं स्वरोज़गार के व्यापक अवसर सृजित करने में भी सहायता मिलेगी।

Advertisement
×