ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रामपुर बुशहर ITI में 35 विशेष महिलाओं ने पूरा किया 400 घंटों का प्रशिक्षण

प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 28 अप्रैल रामपुर बुशहर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर अक्षय सूद (एचपीएएस) के सहयोग से चलाए जा रहे विशेष महिला उत्थान योजना के तहत विशेष...
Advertisement

प्रेम राज काश्यप/हप्र, रामपुर बुशहर, 28 अप्रैल

रामपुर बुशहर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हिमाचल प्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर अक्षय सूद (एचपीएएस) के सहयोग से चलाए जा रहे विशेष महिला उत्थान योजना के तहत विशेष महिलाओं के लिए आयोजित 400 घंटों की शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के पहले बेच की समाप्ति पर आज प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 35 विशेष महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Advertisement

संस्थान के सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में महात्मा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज कोटला (रामपुर बुशहर) के प्रिंसिपल राकेश कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर ये प्रमाण पत्र इन महिलाओं को वितरित किए।

इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रामपुर बुशहर के प्रधानाचार्य मोहम्मद याकूब ने बताया कि विशेष महिलाओं के लिए आयोजित इस पहले बेच के प्रशिक्षण में 35 महिलाओं को 400 घंटों का सिलाई कटाई का प्रशिक्षण दे कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विशेष महिलाओं के लिए चलाए गए इस कार्यक्रम के दूसरे बेच में 50 और विशेष महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिनमें से 25 महिलाओं को कंप्यूटर का व 25 महिलाओं को सिलाई कटाई का 400 घंटों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि विशेष महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में हिमाचल प्रदेश सरकार की यह योजना कारगार सिद्ध हो रही है।उक्त प्रशिक्षण इन विशेष महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने व उन्हें आत्म निर्भर बनाने में सार्थक सिद्ध होगा।

Advertisement
Tags :
himachal news