मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुल्लू में 35 रेहड़ियां, 15 खोखे हटाए

चंबा (निस) : कुल्लू शहर में नगर परिषद ने अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर परिषद कुल्लू की टीम ने करीब 35 रेहड़ियों व 15 खोखों को हटा दिया। इसके...
Advertisement

चंबा (निस) : कुल्लू शहर में नगर परिषद ने अवैध रूप से कब्जा करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगर परिषद कुल्लू की टीम ने करीब 35 रेहड़ियों व 15 खोखों को हटा दिया। इसके अलावा कुल्लू शहर में कमेटी की दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दुकानदारों को भी नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर दुकानें खाली करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को जैसे ही नगर परिषद की टीम पहुंची, कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी हरि सिंह यादव ने बताया कि संयुक्‍त टीम ने पूरे शहर का निरीक्षण किया और दुकानों के बाहर सामान लगाने वालों को चेतावनी दी।

Advertisement
Advertisement
Show comments