मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शीघ्र भरे जाएंगे शिक्षकों के 3101 पद : रोहित ठाकुर

बीबीएन, 1 जुलाई (निस) शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दे रही है। रोहित ठाकुर आज सोलन ज़िला के बद्दी में खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी...
Advertisement

बीबीएन, 1 जुलाई (निस)

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा शिक्षा के सुदृढ़ीकरण पर विशेष बल दे रही है। रोहित ठाकुर आज सोलन ज़िला के बद्दी में खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का शुभारम्भ के उपरांत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। नवीनतम राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (एनएएस) 2025, परख, 2025 में हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर समग्र रूप से 5वीं रैंकिंग मिली है।

पूर्व सरकार के समय में इस सर्वेक्षण में प्रदेश को 21वां स्थान मिला था। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार के समय अध्यापकों की पदोन्नति में आए ठहराव को वर्तमान सरकार ने दूर किया है और समयबद्ध पदोन्नति के साथ-साथ अध्यापकों के खाली पड़े पद भी भरे जा रहे हैं।

शीघ्र ही शिक्षकों के 3101 रिक्त पद चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि उर्दू और पंजाबी शिक्षकों के भी 18 पद भरे गए हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि बद्दी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिए 10 पद स्वीकृत किए गए हैं। दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईं तथा प्रधानमंत्री श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर

उपस्थित थे।

Advertisement
Show comments