मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चिट्टे सहित शिमला के 3 युवक गिरफ्तार

नाहन-कुमारहट्टी शिमला हाईवे पर सिरमौर पुलिस की एक टीम ने सेन की सैर में चिट्टे-हेरोइन सहित शिमला के 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बनोग, रेणुकाजी-दोसड़का व जमटा आदि क्षेत्रों में नशा तस्करों की गुप्त...
Advertisement

नाहन-कुमारहट्टी शिमला हाईवे पर सिरमौर पुलिस की एक टीम ने सेन की सैर में चिट्टे-हेरोइन सहित शिमला के 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बनोग, रेणुकाजी-दोसड़का व जमटा आदि क्षेत्रों में नशा तस्करों की गुप्त सूचनाएं एकत्रित करने के लिए रवाना थी। इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक नाहन से शिमला की तरफ अपनी निजी गाड़ी में चिट्टा-हेरोइन लेकर जा रहे हैं। साथ ही ये तीनों युवक आपसी मिलीभगत से काफी समय से चिट्टा बेचने का धंधा करते हैं। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेन की सैर नजदीक छैत्री ढाबा के पास नाका लगाकर बताई गई सूचना के आधार पर संबंधित गाड़ी को रोका। इस दौरान गाड़ी की तलाशी लेने पर डैशबोर्ड से 3.34 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

Advertisement
Advertisement