मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आसमानी बिजली गिरने से हुई 3 भेड़ पालकों की मौत

पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
Advertisement

कल श्री खंड महादेव यात्रा मार्ग पर कुंशा पड़ाव पर एक टेंट में मृत मिले तीनों भेड़ पालकों की मौत आसमानी बिजली की चपेट में आने से हुई है। इन तीनों के शव कल देर रात सिविल हॉस्पिटल निरमंड लाये गये, जहां पर आज डॉक्टरों ने उनका पोस्टमार्टम किया, जिसमें यह खुलासा हुआ है। 10 सितंबर को अपनी गुम हुई करीब तीन दर्जन भेड़ बकरियों को ढूंढने को गए तीनों भेड़ पालकों के शवों को परिजनों ने कल प्रात: श्रीखंड महादेव यात्रा मार्ग के कुंशा पड़ाव पर एक टेंट में मृत अवस्था में बरामद किया था। मृतकों में निरमंड विकास खंड के क्रमशः ठारवा, जुआगी व बसवारी गांव निवासी भेड़ पालक पवन देव (28), डीनू राम (48) व बजारू राम (60) शामिल हैं। ये तीनों भेड़ पालक गत 10 सितंबर को घर से गुम हुई अपनी करीब तीन दर्जन भेड़ बकरियों को ढूंढने श्रीखंड महादेव की चोटियों की ओर गए थे। इस बीच घर वाले यह सोचते रहे कि वे भेड़ बकरियों के मिलने के बाद सुरक्षित होंगे या फिर भेड़ बकरियों के बीमार होने की स्थिति में उनके आने में देरी हो रही होगी।

इसी मध्य श्रीखंड महादेव यात्रा के कुंशा पड़ाव पर पहुंचने पर उन्हें कल एक टेंट के भीतर तीनों भेड़ पालक मृत अवस्था में मिले, जिसकी सूचना घर वालों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी, जिसकी सूचना मिलते ही निरमंड पुलिस व प्रशासन की टीम कल मौके के लिए रवाना हुई थी। ग्रामीणों व परिजनों की सहायता से उपरोक्त तीनों भेड़ पालकों के शवों को कल देर रात सिविल हॉस्पिटल निरमंड पहुंचाया गया, जहां पर आज इनका पोस्टमार्टम किया गया। इन तीनों भेड़ पालकों के शरीर आसमानी बिजली से जले हुए थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments