कार दुर्घटना में 3 की मौत
शिमला जिला के रोहड़ू उप मंडल के तहत चिड़गांव के पास बीती रात एक आल्टो कार के पब्बर नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।...
Advertisement
शिमला जिला के रोहड़ू उप मंडल के तहत चिड़गांव के पास बीती रात एक आल्टो कार के पब्बर नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल युवक को उपचार के लिए रोहड़ू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह दुर्घटना खराब मौसम के कारण हुई। क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते पब्बर नदी इन दिनों पूरे उफान पर है। ऐसे में बचाव कर्मियों को कार को शवों सहित नदी से निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दुर्घटना में मारे गए युवकों में समोली निवासी विशाल ठाकुर पुत्र बलवान ठाकुर, हिमांशू पुत्र सुंदर सिंह निवासी मुंछाडा, समोली एवं अभय खंडीयाण पुत्र विश्वनाथ निवासी ढाक गांव शामिल है।
Advertisement
Advertisement
×