गर्भवती गाय के पेट से निकाले 28 किलो प्लास्टिक और 41 कीलें
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में जोनल पशु चिकित्सा अस्पताल, बरनोह के चिकित्सकों ने एक गर्भवती गाय की जटिल सर्जरी कर उसके पेट से 28 किलोग्राम प्लास्टिक, कपड़े, रस्सियां और धातु की 41 कीलें निकालीं। यह सर्जरी अस्पताल के प्रभारी डॉ. निशांत रनौत के नेतृत्व में की गई।
गाय को कलरूही निवासी विपिन कुमार और स्थानीय लोग अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टरों ने बताया कि गाय पिछले चार-पांच दिनों से खाना-पानी नहीं ले रही थी। जांच में पेट में अप्राकृतिक वस्तुओं की पुष्टि हुई, जिसके बाद तुरंत सर्जरी का निर्णय लिया गया। वर्तमान में गाय को चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है और सात दिनों तक निगरानी की जाएगी। डॉ. रनौत ने बताया कि अस्पताल में अब तक 53 जटिल सर्जरियां सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं, जिनमें बड़े डायाफ्रामिक हर्निया के मामले भी शामिल हैं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र पटियाल ने इस सफल सर्जरी पर चिकित्सक टीम को बधाई दी।