200 छात्रों ने किया सामूहिक कविता पाठ
राजकीय महाविद्यालय सोलन में सोमवार को हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर एक अनकही कहानी थीम पर कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में रश्मिरथी और कनुप्रिया जैसे महाकाव्य पर लगभग 200 छात्रों ने सामूहिक कविता पाठ किया। विनीत और मोहित चौहान ने इस थीम पर पोस्टर बनाए जिसकी काफ़ी सराहना की गई, जबकि 18 छात्रों ने एकल कविता पाठ में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सोलन प्रोफेसर मनीषा कोहली रहीं। इस काव्य - पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में प्रोफेसर निवेदिता पाठक, प्रोफेसर रेणु बाला, प्रोफेसर चमन शर्मा और प्रोफेसर प्रमोद शामिल थे। यह कार्यक्रम हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. प्रियंका भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें उनके सहकर्मी प्रोफेसर मनोज कुमार ने सहयोग दिया। काव्य- प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें 5 छात्र विजयी रहे। विजेताओं को 13 सितंबर को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किए जाने का निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम वर्ष की छात्रा निहारिका और स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा विजय लक्ष्मी को सांत्वना पुरस्कार देने की घोषणा की गई। इस प्रतियोगिता में तनुज ठाकुर तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान, आकांक्षा शर्मा तृतीय वर्ष ने द्वितीय और रोहित कुमार द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।